Saharanpur Assembly Election Result: सहारनपुर की चर्चित विधानसभा सीट नकुड़ पर भाजपा के मुकेश चौधरी ने धर्म सिंह सैनी का किला ढहा दिया है. सैनी भाजपा छोड़ सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. 2002 से लगातार चार बार विधायक रहे धर्म सिंह की जीत का सिलसिला इस बार मुकेश चौधरी ने रोक दिया. टिकट के दावेदारों में मुकेश चौधरी का नाम दूर दूर तक नहीं था. लेकिन धर्म सिंह सैनी का पार्टी छोड़ कर जाना मुकेश चौधरी के लिए वरदान साबित हुआ. धर्म सिंह सैनी के भाजपा ना छोड़ने पर पार्टी फिर से चुनाव लड़ाती. मुकेश चौधरी ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इमरान मसूद के साथ की.
इमरान मसूद के खास सिपहसलार थे मुकेश चौधरी
मुकेश चौधरी इमरान मसूद के खास सिपहसालार थे. इमरान मसूद के सहयोग से मुकेश चौधरी ने 2006 में बलिया खेड़ी ब्लॉक का चुनाव लड़ा और ब्लॉक प्रमुख बनने में सफल रहे. इमरान मसूद के पार्टी बदलने पर भी मुकेश चौधरी हमेशा साथ रहे. 2014 में सहारनपुर नगर के उपचुनाव में मुकेश चौधरी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. इमरान मसूद से किसी बात को लेकर खटपट होने पर मुकेश चौधरी ने इमरान मसूद का साथ छोड़ दिया और भाजपा का दामन थाम लिया.
धर्म सिंह सैनी के पाला बदलते ही मिला सुनहरा मौका
कई वर्षों से मुकेश चौधरी भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे थे. इस बार धर्म सिंह सैनी के पाला बदलते ही मुकेश चौधरी की लॉटरी लग गई. पार्टी ने ना सिर्फ टिकट दिया बल्कि नकुड़ विधानसभा की जनता ने जीता कर विधायक बना दिया. इमरान मसूद के समय से मुकेश चौधरी की नकुड़ कार्यस्थली रही है और मुकेश चौधरी की हर बिरादरी में अच्छी पकड़ रही है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि धर्म सिंह सैनी के सामने चुनाव में मुकेश चौधरी से अच्छा कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता था. भले ही मुकेश चौधरी की जीत 155 वोटों से हुई है लेकिन धर्म सिंह सैनी को हराना बहुत बड़ी बात है. धर्म सिंह सैनी को हराकर मुकेश चौधरी ने बीजेपी में भी कद बढ़ा लिया है.
UP Election Result: जानिए- यूपी चुनाव में इस बार CM योगी आदित्यनाथ ने कौन से रिकॉर्ड बनाए?