UP Election Result 2022: किसान आंदोलन को हालिया विधानसभा चुनावों में एक अहम फैक्टर माना जा रहा था. किसान आंदोलन की नाराजगी बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि चुनावों में इसका असर दिखता नहीं दिख रहा है. पश्चिमी यूपी की बात करें तो पश्चिमी यूपी में 136 सीटें आती हैं जिसमें से 60 सीटों पर बीजेपी को लगातार बढ़त हासिल कर रही है. बड़ी बात ये है कि किसान आंदोलन का प्रतिनिधित्व करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत खुद भी पश्चिमी यूपी से आते हैं.


हालांकि किसानों का ये मुद्दा यूपी में बीजेपी को खासा नुकसान नहीं पहुंचा सकी है. शुरुआती एक घंटे के रुझानों में ही बीजेपी ने 100 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि इसमें समाजवादी पार्टी से बीजेपी को कड़ी टक्कर जरूर मिल रही है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर अन्य पार्टियों ने मुद्दा बनाया हुआ था. लेकिन अब चुनावों के नजीतों में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. साथ ही बालियान ने कहा कि इस बार बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ेगा और इस बार वोटों में जाति और वर्ग को लेकर विभाजन नहीं दिखेगा.


 क्या दूसरी बार सीएम बनेंगे योगी?


यूपी की गद्दी किसके हाथ लगेगी ये आज तय हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी कराते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे. वह बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. योगी मुख्यमंत्री बने तो 2007 के बाद पहले ऐसे नेता होंगे, जिन्होंने बतौर सीएम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ा.


2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सत्ता की चाबी सौंपी. योगी आदित्यनाथ ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. अब देखना यह है कि योगी दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेकर इतिहास रच पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें


UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'