UP Election Result 2022: गिनती के आधे घंटे में BJP ने रुझानों में पार किया 100 का आंकड़ा, सपा 50 सीटों पर आगे
UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी यूपी में अपनी बढ़त बनाती दिख रही है.
UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी यूपी में अपनी बढ़त बनाती दिख रही है. बीजेपी ने गिनती के पहले आधे घंटे में ही 100 से अधिक सीटों पर अपनी बढ़त बना ली है. शुरुआती रुझानों में समाजवादी पार्टी भी अपना बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. हालांकि अभी तक कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
वीआईपी सीटों का हाल
- स्वामी प्रसाद मौर्य आगे
- करहल से अखिलेश यादव आगे
- राजा भैया भी आगे चल रहे हैं.
- बाहुबली नेता धनंजय सिंह आगे चल रहें हैं
- शिवपाल यादव जसवंत नगर सीट से पीछे चल रहे हैं
- संगीत सोम आगे चल रहे हैं.
- करहल से अखिलेश यादव आगे
- नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह आगे
- हाथरस सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
यूपी के नतीजों का विपक्ष पर क्या असर होगा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही विपक्ष का भी बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. अगर विपक्ष जीतता है तो केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने की उसकी लड़ाई मजबूत होगी.पिछले कुछ महीने से जिस तरह से ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव और एमके स्टालिन सक्रिय हुए हैं, वो और तेज होगा. इन नतीजों से समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस का भविष्य भी तय होगा.कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव भी इसी साल होने हैं. अगर कांग्रेस यूपी में अच्छा प्रदर्शन करती है तो अध्यक्ष के चुनाव में राहुल गांधी की दावेदारी मजबूत होगी.