UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है. शुरुआती रुझानों में जिस तरह के आकंड़े सामने आ रहे हैं वो बीजेपी को खुश करने वाले हैं. 11 बजे तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी (Bhartiya Janata Party) यूपी में एक बार फिर बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाते दिख रही हैं. जिसे लेकर बीजेपी के नेता काफी उत्साहित है. यूपी में आए अब तक रुझानों से गदगद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर शायराना तंज कसा है. आईए आपको बताते हैं कि मौर्य ने क्या ट्वीट किया है.


केशव प्रसाद मौर्य का शायराना तंज


यूपी में न सिर्फ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर एक बार फिर से उभरती दिख रही हैं बल्कि सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य भी बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में बीजेपी की मजबूत स्थिति से खुश होकर मौर्य ने सपा पर शायराना तंज कसा और ट्वीट कर कहा कि "नई हवा है... सपा सफ़ा है... बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं"  ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी की तरफ से सपा पर इस तरह का हमला किया गया हो. चुनाव प्रचार के दौरान भी बीजेपी अखिलेश पर "वही हवा है वही सपा है" कहकर निशाना साधती रही है.



उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों  के जो रुझान सामने आ रहे हैं उसमें खबर लिखे जाने तक बीजेपी 254 सीटों पर बढ़त बनाते दिख रही हैं जबकि समाजवादी पार्टी उससे कहीं ज्यादा पीछे हैं और महज 118 सीटों पर ही आगे दिखाई दे रही हैं. अगर यही रुझान नतीजों में भी तब्दील होते हैं तो ये वाकई में बीजेपी की बड़ी जीत होगी. 


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'


UP Election Results 2022: रुझानों में समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को पछाड़ा, इतने सीटों पर चल रही आगे