UP Election Result 2022: यूपी चुनाव के नतीजे (UP Election Result 2022) गुरुवार को घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में सबसे ज्यादा बुरा हाल सीएम बनने का दावा करने वाली मायावती (Mayawati) की पार्टी बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी (BSP) का हुआ है. यहां तक कि मायावती की पार्टी अपना दल, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के सामने भी नहीं टिक पाई.
बीएसपी को कितनी मिली सीटें ?
बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से मायावती की पार्टी बीएसपी महज दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव के बसपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में 10 फीसदी के करीब कम वोट मिले हैं. वहीं 2017 में बीएसपी को 22 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे और 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि 2012 में बीएसपी ने 80 सीटें जीती थीं.
क्यों हुआ बीएसपी का यूपी चुनाव में बुरा हाल
यूपी चुनाव 2022 में चारों खाने चित्त हुई बीएसपी के हाल को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर मायावती को मिलने वाले वोट गए तो गए कहां? दरअसल राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार बीएसपी का वोट बीजेपी को ट्रांसफर हुआ है. यानी बीएसपी के वोट प्रतिशत कम होने का सीधा फायदा बीजेपी को पहुंचा है. यूं कहिए कि बीएसपी तो अब यूपी में पूरी तरह सिमट चुकी है. वहीं बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें