UP Election Result 2022: यूपी में बीजेपी की जीत के बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
UP Assembly Election Result: यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना में आ रहे रुझानों पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान भी दिया है.
![UP Election Result 2022: यूपी में बीजेपी की जीत के बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात UP Election Result 2022 Minister Siddharth Nath Singh reaction after BJP victory in UP said this about Akhilesh Yadav ANN UP Election Result 2022: यूपी में बीजेपी की जीत के बाद मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी प्रतिक्रिया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/e12b5be5344b608642a22eb5b04f223e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Result: यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना में आ रहे रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त से बीजेपी में खुशी की लहर है. मतगणना के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बन रही है और यह एक नया इतिहास भी बन रहा है. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा है कि 30 साल का जो मिथक था कि नोएडा जाने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनता वह मिथक भी टूटा है. लोगों का अंधविश्वास टूट रहा है कि अब नोएडा जाया जा सकता है.
अखिलेश यादव पर लगाए आरोप
उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने टूट चुके हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि विपक्ष ने बहुत कोशिश की, चुनाव में पाकिस्तान और जिन्ना भी ले आये लेकिन जनता ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है.
उन्होंने कहा है कि हार के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ेंगे. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि 2022 में मैं बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय हूं. उन्होंने कहा है कि सरकार बनने के बाद एक बार फिर से माफिया और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)