UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश की सियासत के लिए आज का दिन बेहद खास है. दरअसल आज सात चरणों में डाले गए वोटों की गिनती का दिन है. जिसके बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ इस सस्पेंस पर से भी पर्दा उठ जाएगा कि प्रदेश में इस बार कौन सी पार्टी ने जनता के सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की है. बहरहाल उससे पहले सपा द्वारा राज्य सरकार पर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan)  ने इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.


संजीव बालियान ईवीएम मुद्दे को लेकर अखिलेश पर जमकर बरसे


बता दें कि दोस्तों के साथ टहलते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एबीपी न्यूज से खास बातचीच की. इस दौरान वे ईवीएम के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर जमकर बरसे.


बीजेपी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रही है- पाठक


वहीं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने वोटों की गिनती से पहले कहा कि, “ हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी सरकार फिर से आ रही है. भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है. हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले हैं.समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.


UP Election Result 2022 Live: योगी की होगी वापसी या अखिलेश यादव मारेंगे बाजी? थोड़ी देर में आने लगेंगे नतीजे


सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी वोटो की गिनती


वहीं वाराणसी के डीएम ने कहा कि, “मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के काउंटिंग एजेंट्स पहुंच रहे हैं. पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे, इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.  वाराणसी कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.


यूपी की 403 सीटों के लिए सात चरणों मे हुए थे चुनाव


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हुआ था. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले गए थे. जबकि वोटों की गिनती आज यानी 10 मार्च को हो रही है. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ पता चल जाएगा कि प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.


ये भी पढ़ें


Assembly Election 2022 Results: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब के चुनावी नतीजे आज, ABP News पर ऐसे देखिए पल-पल की अपडेट