UP Election Result: यूपी चुनाव में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. लेकिन समाजवादी पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी करने में विफल साबित हो रही है. हालांकि बड़ी बात ये है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से चुनाव जीत गए हैं. अखिलेश यादव ने 61000 मतों के अंतर से करहल विधानसभा चुनाव जीता है.
चुनाव आयोग के शाम चार बजकर पांच मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी सात सीटों पर जीत गई है, जबकि 245 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी को कुल 252 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है. इसके अलावा सपा 114 सीटों पर आगे चल रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच सीटों पर, कांग्रेस दो सीटों पर, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी दो सीटों पर, बीएसपी एक सीट पर और अपना दल 12 सीटों पर आगे चल रही है.
एक लाख से ज्यादा वोट से जीते सीएम योगी
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. बड़ी बात ये है कि सीएम योगी आदित्यानाथ ने भी गोरखपुर सदर सीट से जीत दर्ज कर ली है. सीएम योगी 1 लाख 2 हजार वोट से जीत गए हैं. हालांकि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद की ज़मानत ज़ब्त हो गई है. उन्हों सिर्फ 5409 वोट मिले हैं.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा जा रहा है और पार्टी की शानदार जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता होली से पहले ही रंग-गुलाल के साथ होली खेल रहे हैं. राज्य के सभी जिलों के बीजेपी दफ्तरों के बाहर और आसपास कार्यकर्ता जमकर जश्न मनाते देखे जा रहे हैं.