UP Election Result 2022: यूपी के लिए आज बेहद अहम दिन है. दरअसल आज चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी. वहीं उससे पहले  समाजवादी पार्टी ने सरकारी तंत्र पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इसी के तहत सपा के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) के नेतृत्व में बुधवार देर रात लखनऊ (Lucknow) में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचा. दरअसल समाजवादी पार्टी आजमगढ और मुरादाबार में सरकारी तंत्र पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक वाहन से सादे मतपत्र बरामद होने का दावा किया था.


चुनाव आयोग से वोटों की निष्पक्ष गिनती करने के लिए की अपील- नरेश उत्तम पटेल


वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (09.03) ने कहा, "हमने आजमगढ़ की घटना के बारे में एक ज्ञापन दिया है और चुनाव आयोग से वोटों की निष्पक्ष गिनती करने और भारत के लोकतंत्र को खराब नहीं होने देने के लिए कहा है." प्रतिनिधिमंडल ने एक लिखित शिकायत भी दी है. इसकी एक प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी गई है.



सपा ने आजमगढ़ में वाराणसी नंबर की गाड़ी में सादे मत पत्र पकड़े जाने का दावा किया


गौरतलब है कि सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में दावा किया था कि, आज़मगढ़ में वाराणसी नम्बर की एक गाड़ी से 10,000 सादे मत पत्र पकड़े गये. सपा ने ट्वीट में कहा, ‘‘बत्ती बुझा कर स्ट्रॉंग रूम के अंदर जा रही गाड़ी को गेट पर मुस्तैद सपा कार्यकर्ताओं ने रोक लिया. किसके इशारे पर मतपत्र ले जाया जा रहा था? क्या मकसद था? निर्वाचन आयोग कृपया स्पष्ट करे.’’


आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा


वहीं आजमगढ़ के जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी के मुताबिक वह बीडीओ (ब्लॉक विकास पदाधिकारी) का वाहन था. उन्होंने कहा कि डाक मत पत्र चुनाव में इस्तेमाल नहीं किये गये हैं और इन्हें चुनाव में उपयोग किये गये मत पत्र के साथ ही जमा कराना होता है, लेकिन बीडीओ ने इसे जमा नहीं कराया.उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में बीडीओ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है. पूरे मामले की जांच की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Assembly Election 2022 Results: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब के चुनावी नतीजे आज, ABP News पर ऐसे देखिए पल-पल की अपडेट


UP Election 2022: गौतम बुद्ध नगर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, जानें कितने अधिकारी और पुलिस बल की होगी तैनाती?