UP Election Result 2022: वोटों की गिनती के बीच OP Rajbhar की पार्टी ने चौंकाया, जानें कांग्रेस, BSP का हाल
UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. नतीजों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. लेकिन इस बीच बसपा और कांग्रेस से इतर छोटी पार्टी की स्थिति अलग है.
UP Election Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. समाजवादी गठबंधन बहुमत से दूख नजर आ रहा है. सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव में उतरी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) 6 सीटों आगे चल रही है. भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस 1-1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कुल मिलाकर देखा जाए तो सुभासपा जैसी छोटी पार्टी की देशभर में चर्चित पार्टियों से बढ़त के मामले में ज्यादा है.
सुभासपा का क्या है हाल?
दोनों पार्टियों की हालत नतीजों से पता चल जाता है. सुभासपा ने पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन अबकी बार समाजवादी खेमे में चली गई. सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने चुनाव प्रचार में बयानों से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने गठबंधन की जीत और बीजेपी की हार के दावे किए थे. लेकिन लगता है जनता ने बीजेपी पर भरोसा ज्यादा और विरोधियों पर कम किया है. ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में राजभर समुदाय से आते हैं.
UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार
हकीकत दावे से है अलग
राजभर समुदाय की आबादी राज्य में 3 फीसद के करीब मानी जाती है. समुदाय की जीविका का आधार खेती किसानी, पशुपालन है. पूर्वी यूपी के बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती जिलों में समुदाय का प्रभाव माना जाता है. अवध के रायबरेली, सुल्तानपुर, गोंडा, बहराइच जैसे जिलों में भी अच्छी खासी आबादी है. आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल में जीत का बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था, "पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है. हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.” गौरतलब है कि पूर्वांचल राजभर का गढ़ माना जाता है. लेकिन अब तस्वीर कुछ दूसरी नजर आ रही है.