UP Election Result 2022: फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य चल रहे हैं पीछे
Fazilnagar Election Result 2022: यूपी चुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है, शुरुआती रूझानों में स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
![UP Election Result 2022: फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य चल रहे हैं पीछे UP Election Result 2022: Swami Prasad Maurya trailing from Fazilnagar assembly seat UP Election Result 2022: फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य चल रहे हैं पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/038bcc68225205de1ecf6b3b42bbd27f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए वोट गिने जा रहे हैं. वहीं शुरुआती रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. सुबह 8.30 बजे के रुझान के मुताबिक बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य चल रहे हैं पीछे
यूपी के गैर यादव पिछले वर्ग के वोटरों में खास प्रभाव रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अभी शुरुआती रूझानों में पीछे चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य, बीजेपी की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. हालांकि चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद वह सपा में आ गए थे. मौर्य ने फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. उनके सामने बीजेपी से सुरेंद्र सिंह कुशावाहा उम्मीदवार हैं.
यूपी की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए थे चुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हुआ था. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले गए थे. जबकि वोटों की गिनती आज यानी 10 मार्च को हो रही है. वोटों की गिनती पूरी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ पता चल जाएगा कि प्रदेश की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)