UP Election Result 2022: यूपी समेत 5 राज्यों के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. वहीं अखिलेश ने जीत का प्रमाणपक्ष लेकर लौटने को कहा है. वहीं शायराना अंदाज में भी उन्होंने एक लाइन लिखी है. इससे पहले उन्होंने प्रेसवार्ता कर ईवीएम पर भी सवाल उठाये थे.
अखिलेश ने किया ट्वीट
अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. उन्होंने कहा है कि मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद. साथ ही अखिलेश ने लिखा कि ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.
बता दें कि बीते दिन अखिलेश यादव ने अखिलेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल भी उठाया था. उन्होंने बीजेपी पर धांधली कराने का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. साथ ही एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाये थे. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ईवीएम को हटाना है तो प्रत्याशी को बताएं. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र और भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने.