(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election Result 2022: 'सीना चीरकर भी देखेंगे तो योगी महाराज ही बसते हैं', चुनाव जीतने के बाद बोले विधायक विपिन सिंह
UP Elections: गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत के बाद बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने एबीपी गंगा से बातचीत की और सीएम योगी को लेकर बड़ी बात कही है.
UP Assembly Election Result 2022: गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत के बाद बीजेपी विधायक विपिन सिंह ने एबीपी गंगा से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व और सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका सीना चीरकर भी देखेंगे, तो ‘योगी महाराज’ ही बसते हैं.
गोरखपुर ग्रामीण सीट पर साल 2012 से ही बीजेपी का परचम लहरा रहा है. हालांकि पहली बार इस सीट से बीजेपी के टिकट पर विजय बहादुर यादव ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद नाराजगी की वजह से उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और साइकिल पर सवार हो गए. साल 2017 में सपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह को कड़ी टक्कर दी, लेकिन चुनाव हार गए. इस बार भी लगातार वे बढ़त बनाए हुए थे. 8 राउंड तक तो सपा का अंतर अधिकतम 5600 तक पहुंच गया. बीजेपी प्रत्याशी विपिन सिंह लगातार पीछे चल रहे थे.
विपिन सिंह ने कही ये बड़ी बात
जब आठवें राउंड के बाद हार का अंतर कम होने लगा और 17वें राउंड में विपिन सिंह आगे निकल गए. इसके बाद जीत का अंतर बढ़ता गया. आखिरकार अंत में विपिन सिंह ने बड़े अंतर से विजय बहादुर यादव को 24070 मतों के भारी अंतर से हरा दिया. विपिन सिंह से जब इस पर चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके लिए बहुत कुछ किया है. वे सेवक के रूप में कार्य करते हैं. उन्होंने पांच साल में जो काम कराया है. कोरोना काल और बाढ़ में जो मुफ्त राशन मिला है. योगीराज में जितनी बिजली और किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना के तहत जो गैस कनेक्शन मिला है.
बातचीत के दौरान विपिन सिंह ने कहा कि 70 किलोमीटर का एरिया उनकी विधानसभा में बंधे हैं. इसी पांच साल में सारे बंधों का उच्चीकरण और 10 मीटर चौड़ा हो गया है. कटान स्थल का मरम्मत और लेपन कार्य किया है. बारिश उनके हाथ में नहीं है, लेकिन बंधों को दुरुस्त करने से खतरा कम हो गया है. विधायक विपिन सिंह पूरे विश्वास के साथ कहते हैं कि बहुत कम संख्या में उन्हें मुस्लिमों ने वोट दिया है. वे कहते हैं कि उनकी विधानसभा अल्पसंख्यक बाहुल्य है. वे कहते हैं कि 15 राउंड तक वे जूझते रहे. इसके बाद बढ़त मिली. इसके बाद फिर भी वे जानते हैं कि इस बार अल्पसंख्यकों ने वोट हर बार की तरह कम दिया है. तमाम योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को सर्वाधिक मिला है. जाति-धर्म का भेदभाव नहीं हुआ.
उन्होंने ने कहा कि अल्पसंख्यक वोट मिलना चाहिए था, लेकिन नहीं मिला. महराजजी के समय में भी वे चुनाव लड़ते रहे हैं, तो इस बेल्ट के अल्पसंख्यकों का नहीं मिलता रहा है. हम लोगों ने भरोसा किया था. बीजेपीके लोग काम करने वाले है. हारेंगे नहीं. बड़े सूरमाओं की हार के बीच जीतने के सवाल पर कहा कि मोदी-योगी फैक्टर बड़ा काम किया है. दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों का भी साथ मिला है. इसमें कोई शक नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कब बनेगी नई सरकार? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया यह जवाब