UP Election Result: फतेहपुर जिले की छह विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. विजयी प्रत्याशियों में खासा उत्साह दिखाई दिया. प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद जनता से किए गए वादों को पूरा करने का दावा किया. सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी ने प्रतिद्वंदी बीजेपी विधायक विक्रम सिंह को 7984 वोटों से मात दी है. बिंदकी विधानसभा सीट पर अपना दल एस गठबंधन से कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी को चुनाव लड़ाया गया था. उन्होंने विरोधी सपा प्रत्याशी को 4329 वोटों से पराजित किया. जहानाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 18875 मतों से जीत मिली.
खागा सुरक्षित सीट से किसे मिली जीत?
दूसरे नंबर पर सपा के मदन गोपाल वर्मा रहे. अयाह शाह विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक विकास गुप्ता ने दूसरी बार 12927 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने सपा प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद को पटखनी दी है. खागा विधानसभा सुरक्षित सीट पर खागा विधायक ने 6035 वोटों से विजय प्राप्त किया. हुसैनगंज विधानसभा सीट पर खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री धुन्नी सिंह को सपा प्रत्याशी उषा मौर्या ने 24892 वोट से हराते हुए जीत हासिल की.
विजयी प्रत्याशियों ने किया लोगों से वादा
जीत के बाद कारगर राज्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकता सूची में होगा. जनता ने दोबारा जीत विकास के लिए दिलाया है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर लोगों का धन्यवाद किया. सदर सीट से चंद्र प्रकाश लोधी ने जीत मिलने के बाद विधानसभा वासियों का आभार प्रकट किया. जहानाबाद विधानसभा सीट से राजेंद्र पटेल ने जीत हासिल करने के बाद जनता को धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा की जनता ने बीजेपी सरकार के काम को देखते हुए जीत दिलाई है और क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगे. उषा मौर्या ने जीत के पीछे जनता का भरोसा बताया. उन्होंने पुराने वादे को पूरा करने का आश्वासन दिया.