UP Election Result: उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों के चुनावों के परिणाण की घोषणा और वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू हो जाएगी. आज देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का मुखिया कौन होगा यह भी देखना दिलचस्प हो गया है. इस बार एग्जिट पोल में भी प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलते दिख रही है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि क्यों सीएम योगी के लिए यह अहम है नतीजे.


सीएम योगी के लिए नतीजे अहम



  • उत्तर प्रदेश में वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आज के नतीजे काफी अहम है. क्योंकि इस बार उनका टक्कर सीधे रूप से सपा से हुई है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे भी बीजेपी के ओर ही झुकी नजर आई है. पर एग्जिट पोल में भी सीएम योगी को 2017 के मुकाबले कम सीटे मिलती दिख रही है.

  • अब आज चुनाव परिणाम के दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एग्जिट पोल में बीजेपी को जितनी सीटों की नुकसान होते दिखी है क्या बीजेपी उससे ज्यादा सीट जीत पाएगी. ऐसे में सीएम योगी के लिए आज का चुनाव परिणाम काफी निर्णायक और अहम हो जाता है.


तोड़ना चाहेंगे नोएडा का मिथक



  • कहा जाता है कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा आता है, वह फिर सत्ता में वापसी नहीं कर पाता. लेकिन सीएम योगी ने अपने पांच सालों के कार्यकाल में कई बार नोएडा का दौरा किया. उन्होंने इस मिथक को नज़रअंदाज करके विपक्ष पर भी निशाना साधा.

  • दरअसल 1988 के बाद से माना जाता है कि जिस भी मुख्यमंत्री ने नोएडा का दौरा किया, वह अगली बार सत्ता में नहीं लौटा. जब राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने नोएडा बने एक फ्लाईओवर का उद्घाटन दिल्ली से किया. अब दिलचस्पी ये जानने के लिए और बढ़ गई है कि नोएडा गए सीएम योगी मुख्यमंत्री बनकर ये मिथक तोड़ेंगे या नहीं.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: योगी की होगी वापसी या अखिलेश यादव मारेंगे बाजी? थोड़ी देर में आने लगेंगे नतीजे


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव के बड़े चेहरे कौन-कौन से हैं, दांव पर लगी है योगी-अखिलेश समेत इन नेताओं की किस्मत