UP Election: तीन तलाक कानून और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का असर चुनाव के दौरान आगरा की मुस्लिम बहुल बस्तियों पर भी पड़ा. यहां के बूथों पर इस बार कमल चार गुना ज्यादा खिला. मंटोला, ढोलीखार, सदरभट्टी, कोतवाली, आजमपाड़ा, नाई की मंडी, वजीरपुरा, ताजगंज समेत मतदान केंद्रों पर बीजेपी प्रत्याशियों को मिले वोटों की संख्या बढ़ गई.


बीजेपी प्रत्याशी को मिले अच्छे वोट


मंटोला, ढोलीखार क्षेत्र के सगीर फातिमा इंटर कॉलेज, अनवरी नीलोफर इंटर कॉलेज और अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज के मतदेय स्थलों पर बीते चुनाव में बसपा को एकमुश्त वोट पड़े थे. इस बार बीजेपी प्रत्याशी को अच्छे वोट मिले. यही हाल सगीर फातिमा मतदान केंद्र का रहा. जहां बसपा का दबदबा था वहां इस बार सपा प्रत्याशी को 259, 382, 299, 325 वोट मिले. वर्ष 2017 में इसी पैटर्न पर बसपा को 303, 401, 351, 371 वोट मिले थे.


Sonia Gandhi: जल्द बदले जाएंगे यूपी-उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, सोनिया गांधी ने मांगा इस्तीफा


मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर किया वोट


इसको लेकर बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आगरा ग्रामीण से विधायक बेबी रानी मौर्या का कहना है कि मोदी जी का 'सबका साथ, सबका विकास' की जो सोच है उससे मुस्लिम समाज लाभान्वित हो रहा है. खासकर तमाम योजनाओं के लाभ से मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में परिवर्तन आया है. उससे मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर बीजेपी को वोट किया है.


बीजेपी के प्रति मुसलमानों की सोच बदली 


वहीं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सिराज कुरैशी कहते हैं कि बीजेपी के प्रति मुसलमानों की सोच बदली है. ऐसे में 80 और 20 का जो गैप बीजेपी ने चाहा था उसमें 80 के साथ ही मुस्लिम भी साथ चल पड़ा. जिनको आवास मिला या जो भी अन्य योजनाएं मिलीं उसका परिणाम यह रहा कि मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर बीजेपी को पहले की तुलना में वोट ज्यादा मिले.


लाभार्थी ने कही ते बात


एबीपी गंगा की टीम ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके मंटोला में लोगों से बात की तो एक व्यक्ति (मो. तारिक) मिले. उनका कहना है कि मेरी हैसियत नहीं थी कि मैं मकान खरीद सकूं लेकिन आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपए मिले तो मेरा खुद का भी आशियाना हो गया. इसलिए मैंने बीजेपी को वोट दिया.


सोशल एक्टिविस्ट समी आगई ने कही ये बात


आगरा के मुस्लिम समाज के सोशल एक्टिविस्ट समी आगई कहते हैं कि बीजेपी ने जो लाभार्थियों को टारगेट किया उसने मुस्लिम समाज के लोग भी थे. ऐसे में मुस्लिम पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने कमल के फूल पर बटन दबाया. लेकिन अब बीजेपी मुस्लिम समाज को अपने भरोसे में लेने का भी प्रयास करे तब मुस्लिम दिल से बीजेपी को चाहेंगे.


कुल मिलाकर वोटों का गणित बता रहा है कि जिन मुसलमानों के बारे में कहा जाता है कि वो बीजेपी को हराने के लिए वोट डालता है उन बूथों पर बीजेपी के पक्ष में हुई वोटिंग बता रही है कि मुसलमानों को बीजेपी पर भाने लगी है.


ये भी पढ़ें-


Holi 2022: यूपी में होली पर बुलडोजर पिचकारियों से पटा बाजार, बच्चों में दिख रहा जबरदस्त क्रेज