UP Election Counting Day Guideline: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान हुए हैं और 10 मार्च को इन चुनावों के परिणाम सामने आने वाले हैं. गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में ही मतदान हुआ था, जिसके बाद अब प्रत्याशियों के जीत और हार पर कल मुहर लग जाएगी. 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर प्रशासन ने प्रत्याशियों और वोटिंग करने वाले अधिकारियों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी की है.
जीत के बाद नहीं निकलेगा विजय जुलूस
दरअसल चुनाव होने से पहले ही चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी दी थी की चुनाव को कोरोना गाइडलाइन के तहत करवाया जाएगा और कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नही निकाल सकता है, ऐसे में गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की वोट की गिनती हो जाने के बाद विजयी प्रत्याशियों को विजय जुलूस नहीं निकालना है.
पहले पोस्टल बैलेट फिर ईवीएम की होगी गिनती
डीएम ने बताया की ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की सुबह 8 बजे से गिनती होगी, उसके बाद आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी, इस दौरान वोटों की गिनती में शामिल कोई भी व्यक्ति अपनी टेबल से दूसरे टेबल नहीं घूम सकता है.
कोविड नियमों का रखा जाएगा ध्यान
फिलहाल कोरोना के मामलों में कमी आ गई है लेकिन वोटों की गिनती के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. हर हाल में एंट्री के लिए थर्मल स्कैनर लगाए होंगे, इसके साथ सेनिटाइजर भी एंट्री गेट पर ही रहेगा. बता दें कि गाजियाबाद में ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए 84 टेबल लगाए जायेंगे और 10 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए होंगे.