UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में दो राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस (Congress) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) अब तक दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. शुरूआती रुझानों में बसपा 5 और कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा-102, समाजवादी पार्टी-46, अपना दल-5, कांग्रेस-4 और बसपा सिर्फ 1 सीट पर आगे है.


बता दें कांग्रेस और बसपा, दोनों राष्ट्रीय पार्टियां हैं. कांग्रेस ने यूपी में इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में चुनाव लड़ा था और बसपा मायावती के नेतृत्व में मैदान में थी. साल 2007 में मायावती सीएम बनी थीं. हालांकि साल 2012 में उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से बसपा सत्ता में नहीं लौटी.


कांग्रेस की बात करें तो वह करीब 3 दशक बाद सभी 403 सीटों पर बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही थी लेकिन रुझानों में उसकी भी हालत खस्ता दिखाई दे रही है. मतगणना के एक दिन पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कार्यकर्ताओं के नाम एक चिट्ठी में कहा था कि परिणाम चाहे जो भी हों, वह और कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाती रहेगी.


एग्जिट पोल में दावा किया जा रहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'


Election Results 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य आगे, अजय कुमार लल्लू और राजा भैया चल रहे हैं पीछे, जानें- यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के VIP प्रत्याशियों का हाल