10.30 बजे के ट्रेंड में यूपी में बीजेपी 191 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा 154 सीटों पर लीड कर रही है. बीएसपी 5, कांग्रेस 6 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं. आपको बताते हैं कि 10.30 बजे तक ताजा रुझानों में कौन दिग्गज आगे और कौन पीछे चल रहा है.



  • अब तक मिले रूझानों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा सीट से 14,593 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

  • गौतम बुद्ध नगर से  नोएडा सीट से बीजेपी नेता पंकज सिंह 8399 वोटों से आगे हैं. 

  • मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव 12 हजार वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. 

  • उत्तराखंड के लालकुंआ सीट से कांग्रेस के हरिश रावत 7639 वोटों से पीछे हैं. 

  • कुशीनगर के फाजिलनगर से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा से 7659 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

  • कुशीनगर की तमकुही राज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार 10 हजार वोटों के साथ सबसे आगे हैं. वहीं कांग्रेस के अजय कुमार लल्लू चौथें पायदान पर हैं.


 


यह भी पढ़ें


...तो यूपी में अबकी बार फिर योगी सरकार! रुझानों में बीजेपी को बहुमत, सपा का आंकड़ा 100 पार, जानें कितना वोट प्रतिशत


Election Results 2022: पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे, जानें CM योगी के सीट की स्थिति