UP Election Result 2022: जहूरादबाद सीट से सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर चल रहे हैं पीछे
UP Election Results 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और जहूरादाबाद विधानसभा से प्रत्याशी ओम प्रकाश राजभर पीछे चल रहे हैं.
UP Election Results 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Subhaspa) के नेता और गाजीपुर (Ghazipur Election Results) की जहूरादाबाद विधानसभा से प्रत्याशी ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पीछे चल रहे हैं. साल 2017 में ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से 2017 में चुनाव जीते थे. तब उनकी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. उन्हें 18,000 से अधिक वोटों से जीत मिली थी लेकिन इसबार उनकी राह आसान नहीं है. जहूराबाद सीट पर इसबार ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण राजभर और बसपा उम्मीदवार शादाब फातिमा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राजभर को इसबार बसपा और बीजेपी उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है.
बता दें कि कालीचरण राजभर पिछली बार इस सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. कालीचरण 2002 और 2007 में इस सीट पर कब्जा जमा चुके हैं. वे दोनों बार बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे.
शादाब फातिमा भी सपा सरकार में मंत्री रह चुकी हैं जिन्हें इसबार बसपा ने टिकट दिया है. वहां की जनता का कहना है कि मंत्री रहते फातिमा ने इस क्षेत्र का काफी विकास कराया. जनता उन्हें उनके कामों के लिए जानती है. बता दें कि, इस सीट पर राजभर मतों की संख्या काफी ज्यादा है जिसके दम पर ओमप्रकाश ताल ठोंकते हैं.
यह भी पढ़ें: