UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पछाड़ दिया है. समाचार लिखे जाने तक सपा 64 और बीजेपी 58 सीट पर आगे थी. शुरुआती रुझानों में सीएम योगी आदित्यनाथ को झटका लगा है.


बता दें सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. एग्जिट पोल के आकंड़ों में दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. दावा किया गया है कि राज्य में बीजेपी को बहुमत मिल सकती है. वहीं मतगणना के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है. 


अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने कहा है कि "इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का  मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!"


दूसरी ओर  वीआईपी सीट्स की बात करें तो रायबरेली में बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह आगे चल रही हैं. कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य आगे हैं. कुशीनगर के तमकुहीराज सिंह से बीजेपी के प्रत्याशी असीमकुमार आगे हैं. तो वहीं कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं. इसके साथ ही मल्हनी सीट से बाहुबली प्रत्याशी धनंजय सिंह आगे चल रहे हैं.  


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'


Election Results 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य आगे, अजय कुमार लल्लू और राजा भैया चल रहे हैं पीछे, जानें- यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के VIP प्रत्याशियों का हाल