UP Election Result: बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत का दावा किया था और कहा था कि बीजेपी को इस बार प्रदेश में करारी हार मिलने वाली है.


इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को किसने दिया था टिकट?


समाजवादी पार्टी ने इन तीनों नेताओं को टिकट दिया था. मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट, चौहान को मउ की घोसी सीट और सैनी को सहारनपुर की नुकड सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. इन तीनों सीटों पर लोगों की निगाह लगी हुई है.


अखिलेश-शिवपाल पर सबकी नज़रें


बता दें कि इस बार सभी की निगाह सपा का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी पर है. यहां की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने केन्द्र सरकार में मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को उतारा था. बघेल कभी मुलायम सिंह यादव के निजी सुरक्षा गार्ड थे और मुलायम सिंह यादव ने उनको साइकिल के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा तक भेजा था. इसके साथ ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव सपा के सिंबल पर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Punjab Election Results: राज्यसभा में भी मजबूत होगी आम आदमी पार्टी की स्थिति, जुलाई तक बन सकते हैं सात सांसद


UP Election Result 2022: खत्म हो गया नोएडा आने से सरकार जाने का अंधविश्वास, UP में रुझानों के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड