UP Election Result 2022: विधानसभा चुनावों (Assembley Election 2022) के रुझान आना शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश (UP Election Results 2022) की राजनीति में भी तेज हलचल है. इस बीच ताजा खबर ये हैं कि यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay Lallu) अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. दो बार लगातार जीत दर्ज करने वाले लल्लू यादव क्या इस बार जीत की हैट्रिक बना पाएंगे या नहीं, ये जानना रोचक होगा. इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बता दें कि अजय लल्लू दो बार तमकुहीराज सीट से विधायक रहे हैं, तीसरी बार के नतीजे आज घोषित होंगे.


इन सालों में पाई है जीत –


अजय लल्लू लगातार दो बार साल 2012 और साल 2017 में तमकुहीराज से विधायक हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके लिए जनसभा भी की थी. इजसके बाद वो उनके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर सेवरही कस्बे में भी घूमी थीं. अजय लल्लू का दावा कि वो इस बार हैट्रिक लगाने के लिए लड़ रहे हैं और वो जीत भी हासिल करेंगे. हालांकि कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि क्या अजय लल्लू का दांवा सच साबित होता है या नहीं.


कौन-कौन है मैदान में –


यूपी के कुशीनगर की 5 विधानसभा सीटों में से एक तमकुहीराज से यूपी प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय सिंह लल्लू मैदान में हैं. शुरुआती रूझान में लल्लू अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं. यहां बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के असीम कुमार, सपा के उदय नारायण गुप्ता और बसपा के संजय गुप्ता उनके साथ चुनाव मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में 


UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए