UP Election Results 2022: वाराणसी की इस सीट पर बीजेपी को झटका, सपा कैंडिडेट बहुत आगे, पीछे चल रहे हैं योगी के मंत्री
Varanasi South Seat Result: वाराणसी साउथ सीट से बीजेपी लगातार पिछड़ती हुई नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी के किशन दीक्षित करीब 6 हजार वोटों से योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी से आगे चल रहे हैं.
![UP Election Results 2022: वाराणसी की इस सीट पर बीजेपी को झटका, सपा कैंडिडेट बहुत आगे, पीछे चल रहे हैं योगी के मंत्री UP Election Results 2022 Varanasi South Seat Neelkanth Tiwari BJP SP Kameshwar Alias Kishan Dixit HSS 11.45 trend UP Election Results 2022: वाराणसी की इस सीट पर बीजेपी को झटका, सपा कैंडिडेट बहुत आगे, पीछे चल रहे हैं योगी के मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/0373d413c2590f5c4b01ec1cb496f7c6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूपी चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 11.45 बजे तक के रूझानों के मुताबिक 403 विधानसभा सीटों में से 264 सीटे बीजेपी के खाते में जाते हुई दिख रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी को 125, बसपा को 7 और कांग्रेस को 6 सीटें मिल रही हैं.
हालांकि भले ही योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं लेकिन बीजेपी का गढ़ माना जाने वाला वाराणसी में वह लगातार पिछड़ती जा रही है. वाराणसी साउथ सीट सपा के किशन दीक्षित लगातार आगे चल रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बसपा के दिनेश कसौधन चल रहे हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर कांग्रेस की मुदिता कपूर और पांचवें नंबर पर आम आदमी पार्टी के अजित सिंह हैं.
2017 के चुनाव में सारी सीटों पर जीती थी बीजेपी
साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी वाराणसी की कुल आठों सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस वक्त वाराणसी दक्षिण सीट से निलकंठ तिवारी ने कांग्रेस के राजेश मिश्रा को 17,226 वोटों से हराया था.
किसका कितना है वोट प्रतिशत
अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी सबसे आगे चल रही है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 9.30 तक बीजेपी का वोट शेयर 41.2 प्रतिशत था वहीं समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत 29.7 प्रतिशत और बसपा का वोट प्रतिशत 14.4 प्रतिशत था.
यह भी पढ़ें
Uttarakhand Result 2022: अगर उत्तराखंड में नहीं मिला बहुमत, तो जानिए कैसे बीजेपी बना सकती है सरकार?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)