UP Election Result 2022 Winners Live: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरिश रावत की हार, CM धामी भी अपनी सीट से पीछे
UP Election Results 2022 Winners List Live: UP, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. यूपी में शुरूआती रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.
उत्तराखंड में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है. बीजेपी 41 सीटों पर तो कांग्रेस 25 सीटों पर आगे चल रही है.
फाजिलनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा आगे और सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों से हार के कगार पर खड़े हैं. चन्नी भदौर से करीब 22 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, वहीं चमकौर साहिब सीट से 2671 वोटों से पिछड़े हैं.
लालकुंआ से कांग्रेस नेता हरीश रावत लगातार पीछे चल रहे हैं.
उत्तराखंड से पहला परिणाम घोषित हो चुका है. प्रतापनगर सीट से कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है.
यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग 50,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं.
रूझानों में यूपी में BJP का आंकड़ा 270 के पार पहुंच गया है.
पंजाब के फिरोजपुर की जीरा सीट पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां से आम आदमी पार्टी के नरेश कटारिया ने जीत दर्ज की है.
85 मुस्लिम बहुल सीटों पर क्या है हाल? जानें ताजा रूझान
पंजाब की पटियाला सीट से आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने जीत दर्ज की है, पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह इस सीट से चुनाव हार गए हैं.
लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर राजेश्वर सिंह 16,500 वोट से आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आगरा ग्रामीण सीट पर आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर रालोद के महेश कुमार हैं.
बीजेपी 272 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं सपा ने 121 सीटों पर पकड़ बना रखी है.
पंजाब में पटियाला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हार गए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली ने जीत दर्ज की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम फेस भगवंत मान के साथ तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा- इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
पंजाब में आम आदमी पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. पार्टी नेता के राघव चड्ढा ने कहा- 'खुशहाल, रंगला पंजाब बनाएंगे'
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.
बैकग्राउंड
UP Election Results 2022 Winners List Live: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. यूपी में शुरूआती रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. बड़ी बात ये है कि गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी अभी सबसे आगे है.
चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी-215, समाजवादी पार्टी-89 सीट, अपना दल-9 और अन्य-23 सीटों पर आगे हैं. चुनाव आयोग के रुझानों में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों में उत्तराखंड को बहुमत
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड के 66 विधानसभा चुनावों के रुझान सामने आए हैं. इसमें से अभी तक 43 सीटों पर बीजेपी आगे है यानि स्पष्ट बहुमत. इसके अलावा कांग्रेस 19, बसपा दो और निर्दलीय दो सीटों पर आगे चल रहे हैं. उत्तराखंड में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से आगे चल रहे हैं. उन्होंने कहा, "चुनाव परिणामों के साथ कांग्रेस के लिए नई सुबह होगी. जिसके साथ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का आशीर्वाद होगा वो नेतृत्व करेंगा."
जानें-पंजाब में क्या है स्थिति
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-90 और शिरोमणि अकाली दल-8, कांग्रेस-12 और 7 सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा- "हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है. पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है."
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -