UP Election 2022: यूपी अब विधानसभा चुनाव बिल्कुल नजदीक आ गए हैं, इसी क्रम में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतारने में लगी हैं. बता दें समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने 39 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इसी लिस्ट में सीतापुर की मिश्रिख सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है जबकि सोमवार को सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि हरदोई की सण्डीला और सीतापुर की मिश्रिख सीट उनके खाते में गई है.


हरदोई की सण्डीला सीट पर भी अखिलेश यादव ने मंच से रीता सिंह को प्रत्याशी बताया था लेकिन सुभासपा ने सण्डीला से सुनील अर्कवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मिश्रिख सीट पर प्रत्याशी सपा ने भले घोषित कर दिया हो लेकिन मिश्रिख में चुनाव चिन्ह सुभासपा का होगा. उन्होंने कहा कि मनोज राजवंशी सपा के नेता हैं लेकिन वो सुभापसा के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे. इसपर सपा से बात हो चुकी है.


यूपी में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे चुनाव


इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी नेउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें मैनपुरी जिले के करहल से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जेल में बंद नेता आजम खान को रामपुर से और पार्टी विधायक नाहिद हसन को फिर से कैराना से टिकट दिया गया है. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने हैं. वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होनी है. यूपी में 403 विधानसभा सीटे हैं. यह भी बताते चलें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को 21.82 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें मिली थीं.


यह भी पढ़ें-


Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार


UP Election 2022: मेरठ में सपा प्रत्याशी के वायरल वीडियो से हुआ बवाल, समुदाय को लेकर कही है ये बात