UP Election: समाजवादी पार्टी में आज टिकटों के वितरण को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सुबह से ही खासी गहमागहमी रही. बैठक में प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए टिकटों पर दावेदारों के नाम पर चर्चा होनी थी. हालांकि, प्रदेशभर से दावेदार यहां 2 दिन से ही डेरा जमाए हैं.
300 नामों पर हुआ विचार
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दोपहर एक बजे खत्म हुई. इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के 300 दावेदारों के नाम पर स्क्रीनिंग कमेटी ने विचार-विमर्श किया गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन की सीटों को लेकर भी फॉर्मूला निकालने की कोशिश की गई. स्क्रीनिंग कमेटी ने कई दावेदारों से मुलाकात भी की. इस बीच दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने और समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने की खबर से हलचल मची रही.
कई विधायक ज्वॉइन कर सकते हैं सपा
मुलायम सिंह यादव खुद पार्टी मुख्यालय पहुंचे. चर्चा थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथ बीजेपी के अन्य विधायक समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. मुलायम सिंह यादव करीब एक घंटे तक मुख्यालय के लोहिया सभागार में बैठे रहे और कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
टिकट बंटवारे पर नहीं हुआ फैसला
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की. देर शाम तक अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव समेत कई वरिष्ठ नेता मुख्यालय पर ही मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि दिन भर बैठक के बाद भी टिकटों के बंटवारे पर फैसला नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें
UP Election: इमरान मसूद पर कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए क्या कुछ कहा
UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव से अब तक कितने विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ? यहां देखें लिस्ट