Sanjay Nishad in Bhadoi: भदोही जनपद में चुनाव प्रचार अब आखिरी दौर में चल रहा है निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की और मंच से कहा कि पीएम मोदी, योगी के साथ मेरा भी फोटो देखकर ही वोट देना. वहीं इस बाबत पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि अगर सरकार बनी तो आप क्या पद चाहते हैं के जवाब में डॉ संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री (Prime Minister) बना सकती है तो निषादराज के बेटे को डिप्टी सीएम भी बना सकती है, बीजेपी जो जिम्मेदारी देगी उसे हम स्वीकार करेंगे.
7 मार्च को होना है मतदान
भदोही जनपद में 7 मार्च को मतदान होना है चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है औराई विधानसभा क्षेत्र के जखाव में पूर्व मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी दीनानाथ भास्कर के पक्ष में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने एक जनसभा की जहां उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने मन बना लिया है कि ठगों को ना आने दो जनता कहती है कि ना कांग्रेस को गांव में घुसने दो ना बसपा और सपा को ,पहले की सरकारों में अनाज गोदामों में सड़ रहा था और गरीब भूखे मर रहा था लेकिन मोदी जी ने गरीबों के घर घर तक राशन पहुंचाया है. पूरे प्रदेश से गुंडा माफिया जंगलराज खत्म हो गया है निषादों की जमीन गुंडे माफिया हड़प लेते थे लेकिन आज निषाद खुश है.
मोदी, योगी के साथ मेरी फोटो देखकर ही वोट देना
वहीं मंच से संजय निषाद ने कहा कि मोदी योगी के साथ हमारी भी फोटो देखकर ही वोट देना. ज्ञात हो की एक दिन पहले भदोही जनसभा के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा था सिर्फ मोदी योगी की फोटो देखकर वोट देना.
डिप्टी सीएम बनने की जताई इच्छा
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि अगर सरकार बनी तो आप क्या पद चाहते हैं इसके जवाब में संजय निषाद ने कहा कि भाजपा चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बना सकती है तो निषादराज के बेटे को डिप्टी सीएम या कुछ भी बना सकती है, भाजपा चुनाव के बाद जो जिम्मेदारी देगी उसे हम स्वीकार करेंगे. पत्रकारों के सवाल की मोदी के विकास मॉडल को छोड़ आपको भी श्रीराम के नाम पर वोट मांगने की क्या जरूरत पड़ी के जवाब में कहा कि इससे पहले की सरकारों ने धर्म की संस्कृति को नष्ट करने का काम किया और मोदी योगी सरकार उसे बनवा रही तो अच्छी बात है. कहा कि 80 से 90 फीसदी लोगों के धर्म की बात है और ये धर्म नही राष्ट्रवाद की बात है.
यह भी पढ़ें: