UP Election: यूपी चुनाव में बीएसपी के उम्मीदवारों की सूची को लेकर सतीश चंद्र मिश्रा ने दी ये बड़ी जानकारी
बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि अभी तक 300 नामों को अंतिम रूप दिया गया है जिसमें से 90 नाम दलित समुदाय से आते हैं. इनकी संख्या बढ़ेगी.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीएसपी (BSP) की तरफ से अब तक 300 नामों को अंतिम रूप दिया गया है. इसमें से 90 नाम दलित समुदाय से आते हैं. बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के तय होने के बाद इनकी संख्या और बढ़ेगी. ये जानकारी बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने दी है.
गौरतलब है कि यूपी के सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में बीएसपी की तरफ से ये अहम जानकारी दी गई है. दलित समुदाय बीएसपी को वोट देता आ रहा है, ऐसे में पार्टी की ये कोशिश रहेगी कि इस समुदाय से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएं. सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने बयान में इस बात को साफ भी कर दिया है.
Of the 300 names finalised by BSP so far for UP Assembly polls, 90 are Dalits and their number will rise as candidates for rest of the seats are decided: Party general secretary Satish Chandra Misra
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2022
मायावती नहीं लड़ेगी चुनाव
बता दें की पार्टी की तरफ से पहले ये साफ किया जा चुका है कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. हाल ही में सतीश चंद्र मिश्रा ने ही इस बात का एलान किया था. उन्होंने बताया था कि वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे.
Congress Candidates List 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट