UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए बीएसपी (BSP) की तरफ से अब तक 300 नामों को अंतिम रूप दिया गया है. इसमें से 90 नाम दलित समुदाय से आते हैं. बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के तय होने के बाद इनकी संख्या और बढ़ेगी. ये जानकारी बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने दी है.


गौरतलब है कि यूपी के सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में बीएसपी की तरफ से ये अहम जानकारी दी गई है. दलित समुदाय बीएसपी को वोट देता आ रहा है, ऐसे में पार्टी की ये कोशिश रहेगी कि इस समुदाय से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएं. सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने बयान में इस बात को साफ भी कर दिया है.






मायावती नहीं लड़ेगी चुनाव


बता दें की पार्टी की तरफ से पहले ये साफ किया जा चुका है कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. हाल ही में सतीश चंद्र मिश्रा ने ही इस बात का एलान किया था. उन्होंने बताया था कि वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे.


UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी को बड़ा झटका, अब तक ये विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी का साथ, देखें लिस्ट


Congress Candidates List 2022: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट