Uttar Pradesh Assembly Elections: उत्तर प्रदेश चुनावों (Uttar Pradesh Elections) में मतदाताओं को रिझाने के लिए, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी कड़ी में उत्तरी वाराणसी (North Varanasi) से सपा (SP) प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू (Ashfaq Ahmed W) ने मीडिया के सामने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि, "आप कहते हैं जयश्री राम, हम भी श्रीराम के वंशज हैं." 


सपा प्रत्याशी का बयान सोशल में मीडिया पर वायरल
सपा प्रत्याशी अशफाक अहमद डब्लू का यह बयान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. उन्होंने बीजेपी पर जबानी हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी चुनावों में सिर्फ हिन्दू-मुसलमान की बात करती है, वास्तव में उनके पास जनहित के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है. वह इसे छिपाने के लिए भगवान का सहारा ले रही है. उन्होंने आगे कहा कि, "उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि, हम भी प्रभु श्रीराम के वंशज हैं."


अशफाक अहमद डब्लू ने अपने बयान में आगे कहा कि, चुनाव प्रचार में इधर-उधर की बातें बनाकर मुद्दों से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है, सीधे कहें तो हम सब हिन्दुस्तानी हैं. यह सब बातें असल मुद्दों से भटकने की साजिश हैं. सपा प्रत्याशी कल वाराणसी में कार्यालय के उद्घाटन समरोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान कहा, यूपी में इस बार सपा की लहर चल रही है.


UP Election 2022: कहीं बीजेपी के वोट की फसल न 'चर' जाएं आवारा पशु, जानिए कितनी बड़ी समस्या हैं


बता दें कि, शहर उत्तरी से में बीजेपी ने राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने इस सीट से अशफाक अहमद डब्लू चुनावी मैदान में उतारा है. उद्घाटन समरोह को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी ने कहा, जनता बीजेपी से ऊब चुकी है और इनके झूठ से त्रस्त हो गई है. इसलिए इस बार उत्तर प्रदेश में हर हाल में बदलाव देखने को मिलेगा.


इस सीट पर मुस्लिम वोट निर्णायक की निर्णायक भूमिका
उत्तरी वाराणसी के इस विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी काफी अधिक है. इस सीट पर 1 लाख 40 हजार के करीब मुस्लिम मतदाता हैं, जबकि 60 हजार वैश्य और 50 ठाकुर मतदाता भी इस सीट पर हैं. कायस्थ 30 हजार और अनुसूचित जाति के करीब 80 हजार वोटर इस सीट पर हैं. पिछले दो विधानसभा चुनाव से बीजेपी यहां पर जीत रही है, जबकि उसके पहले तीन बार लगातार सपा ने जीत हासिल की थी.


यह भी पढ़ें:


Mathura News: मथुरा की जिला जेल में सात वर्ष पहले हुई थी गैंगवार, अब अदालत ने सुनाया ये फैसला