UP Election: उत्तर प्रदेश में चुनावी संग्राम चढ़ चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है. समाजवादी पार्टी ने सुलतानपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे अनूप संडा पर विश्वास जाहिर करते हुए टिकट फाइनल कर दिया. जिसके बाद पूर्व विधायक की राजनीति की चमक बढ़ने से पहले ही उनकी कथित महिला मित्र समरीन ने आरोपों की झड़ी लगा दी और उनके द्वारा जबरन गर्भपात कराने के गम्भीर आरोप तक मढ़ डाले.
फिलहाल पूर्व विधायक अनूप संडा ने इसबार भी कमोबेश मीडिया ट्रायल से बचते नजर आए और बोले की जिस बात को माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया हो उसपर टिप्पणी किया जाना समझ से परे होगा. वहीं समरीन के प्रेस से मिलने के बाद ही समर्थकों द्वारा इसको ड्रामा करार दिया जाने लगा है जबकि समरीन द्वारा अक्टूबर 2021 को जिला एवं सत्र न्यायालय सुलतानपुर में अनूप संडा, पत्नी अमिता सेठ समेत छ: लोगों पर 156(3) के तहत अभियोग दर्ज करने का दावा पेश किया गया, जिसमें अनूप संडा समेत अन्य लोगों पर कई गम्भीर आरोप लगाए गए.
कथित पूर्व प्रमिका ने किया ये दावा
मामले में समरीन ने कहा कि अनैतिक सम्बंधों के चलते वह गर्भवती हो गयी जिसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर व प्रलोभन देकर उनका गर्भपात कराया गया. वहीं पुलिस रिपोर्ट की मानें तो समरीन की अदावत दशकों की है और इनपर गम्भीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमों की फेहरिस्त भी है, जिसको देख कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि पूर्व में दर्ज मु०अ०स० 1852/2010 धारा 376, 506 व 420 आईपीसी में दर्ज मुकदमें में दर्ज होने के बाद भी आवेदिका विपक्षी अनूप संडा के सम्पर्क में क्यों और किस कारण से है, और धारा 376 के अपराध में किन कारणों से सुलह किया गया. न ही मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रोटेस्ट प्रस्तुत कर अपना पक्ष ही रखा गया व पुलिस द्वारा प्रस्तुत अन्तिम आख्या का क्यों विरोध नहीं किया गया. एम०पी०/ एम०एल०ए० कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों एवं पुलिस आख्या के प्रकाश में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचता हूं कि प्रार्थना पत्र निराधार तथ्यों के आधार पर पूर्व में चल रहे विवाद की श्रृंखला में प्रस्तुत किया गया है जो कि स्वीकार किए जाने योग्य नहीं है.
महिला पर कई मुकदमें हैं लंबित
पूर्व विधायक अनूप संडा ने कहा कि समरीन नाम की कथित महिला चुनावी समर में सक्रिय हुई है. बता दें कि जिस समरीन नाम की महिला का ज़िक्र कुछ कथित (पर्दे के पीछे) नेता लोग इस्तेमाल करते हैं, उसके वजूद की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. लग्जरी लाइफ की शौकीन इस महिला का अक्सर वीडियो वायरल होता रहता है अपने आपको पूर्व विधायक से जुड़े होने का दावा करती है. लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि इसी महिला पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे आज भी लंबित है.
यह भी पढ़ें-
Asaduddin Owaisi News: गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, 3-4 राउंड फायरिंग का दावा