UP Election: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम मौर्य और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य रीता मौर्य ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राधेश्याम मौर्या के साथ ही पांच ग्राम पंचायत के प्रधानों ने भी पार्टी छोड़ दी है. बीजेपी के पार्टी छोड़ने का सिलसिला अब मऊ से भी जारी हो गया है. इन नेताओं के बीजेपी से पार्टी छोड़ने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
इन नेताओं ने छोड़ी पार्टी
मऊ में भी पार्टी छोड़ते ही तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद अब उनके करीबी माने जाने वाले राधेश्याम मौर्य ने भी पार्टी का साथ छोड़ दिया है. वहीं जिला पंचायत सदस्य और उनके संपर्क में रहने वाले ग्राम प्रधान और तमाम उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है.
'जहां हमारे नेता वहां हम'
वहीं राधेश्याम मौर्य ने बताया, "मेरी पत्नी रीता मौर्य व उनके साथ में उनके समर्थक और मैं और मेरे साथ पांच ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान बीजेपी इस्तीफा दे दिया है. हमारे नेता जो स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया उसके बाद हम लोगों ने भी अपना इस्तीफा दिया है." उन्होंने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य का जहां भी आदेश होगा वहां हम लोग जाएंगे और कल हमें लखनऊ बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें
UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव से अब तक कितने विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ? यहां देखें लिस्ट