UP Election: अखिलेश के सामने मैदान में उतरे एसपी सिंह बघेल के पास है रायफल, जानें- कितनी संपत्ति और गाड़ियों के हैं मालिक
UP Elections: करहल से भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. एसपी सिंह बघेल से नामांकन पत्र के साथ आय-व्यय का ब्यौरा भी दिया है.
![UP Election: अखिलेश के सामने मैदान में उतरे एसपी सिंह बघेल के पास है रायफल, जानें- कितनी संपत्ति और गाड़ियों के हैं मालिक up election union minister sp singh baghel to fight against akhilesh yadav from karhal declares his assests UP Election: अखिलेश के सामने मैदान में उतरे एसपी सिंह बघेल के पास है रायफल, जानें- कितनी संपत्ति और गाड़ियों के हैं मालिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/de2aa11e04dabd61ee982da7310992d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं करहल से भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. एसपी सिंह बघेल से नामांकन पत्र के साथ आय-व्यय का ब्यौरा भी दिया है. जानकारी के अनुसार 2016-17 में उनकी आय 21 लाख 38 हजार 442 रुपये थी वहीं 2020-21 के ITR में उनकी यह आय बढ़कर 31 लाख 65 हजार 444 रुपये हो गई. इसी दौरान उनकी पत्नी मधु सिंह की आय 2016-17 में 3 लाख 89 हजार 221 थी, जो 2020-21 में बढ़कर 5 लाख 62 हजार 670 रुपये हो गई.
सोने-चांदी का दिया ये ब्यौरा
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह के पास पांच तोला और उनकी पत्नी के पास 15 तोला सोने के आभूषण हैं, साथ ही पत्नी के पास एक किलो चांदी भी है. उनके पास एक रायफल है. एसपी सिंह के पास पैतृक कृषि जमीन औरेया के भटपुरा गांव में है, जिसका बाजार भाव 40 लाख रुपये है. उनकी पत्नी के पास भी 29 लाख रुपये की जमीन है. आवास विकास कालोनी आगरा में एक प्लाट, आवास विकास वृंदावन योजना में दूसरा प्लाट है. उनकी पत्नी के पास भी आवास विकास और गोपीनाथ शिवहरे मार्ग पर प्लाट है. उनके पास 45 लाख 94 हजार 362 और उनकी पत्नी के पास 25 लाख 91 हजार 705 रुपये की सकल संपत्ति है.
एसपी सिंह के पास हैं ये गाड़ियां
नामांकन पत्र के मुताबिक एसपी सिंह का आपराधिक इतिहास भी है. केंद्रीय कानून राज्यमंत्री के खिलाफ टूंडला, एत्मादपुर में मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें दो मामलों की सुनवाई भी कोर्ट में चल रही है. थाना उत्तर फिरोजाबाद, थाना टूंडला एवं एत्मादपुर के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. बता दें कि उनके पास 3 लाख रुपये की नकदी है. एसपी सिंह के केनरा बैंक राजा मंडी, एसबीआई दिल्ली, एसबीआई फिरोजाबाद, इंडियन बैंक आवास विकास और एसबीआई लखनऊ में बैंक खाते हैं. दिल्ली के खाते में 19 लाख 67 हजार 743 रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी मधु के आगरा में बैंक खाते हैं. एक खाता दिल्ली में भी है जिसमें 5 लाख 30 हजार 028 रुपये की एफडी जमा है. गाड़ियों में एसपी सिंह के पास एक टाटा सूमो, टोयोटा क्वालिस कार भी हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)