UP Assembly Election 2022: भारतीय चुनाव आयोग के जरिये देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख बीते 8 जनवरी को एलान कर दी गई है. यह पांच राज्य हैं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा है. इन चुनावों का आयोजन सात चरणों में फरवरी से मार्च के बीच में होंगे. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर मुख्य चुनाव सुशील चंद्रा ने कहा, "पहला और सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य एक कोरोना से सुरक्षित चुनाव करवाना है." उन्होंने इस संबंध में आगे कहा, इन चुनावों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए एडवांस प्लानिंग और उन्नत योजना तैयार की गई है."
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में मतदान प्रस्तावित हैं. ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि इन प्रस्तावित चुनावों के दिन भी कुछ लोग संक्रमित होंगे, संभवतः वो आइसोलेशन में भी हों या उनमें लक्षण होंगे. संक्रमण के बेहतर रोकथाम के लिए जरुरी है उन्हें स्वस्थ लोगों की पहुंच से दूर रखा जाए, ऐसे में उनके निश्चित सार्वभौमिक मताधिकार को छीना जा नहीं सकता है. उनके मताधिकारों की रक्षा के लिए चुनाव आयोग ने सकारात्मक पहल की है.
कोरोना संक्रमितों ऐसे कर सकते हैं अपने मताधिकार का प्रयोग
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए चुनाव आयोग ने विशेष व्यवस्था की है. चुनावों आयोग ने ऐसे लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की है.
पोस्टल बैलेट मतदाताओं को यह अधिकार देता है कि वह अपने बैलेट पेपर पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चुनाव करें. उसके बाद उस बैलेट पेपर को चुनाव अधिकारी को वोटों की गिनती से पहले जमा कर सकते हैं. यह सुविधा विधानसभा चुनावों के दौरान कोरोना से संक्रमिति लोगों के अलावा 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और विकलांगों भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर वोटिंग के वक्त बुखार है तो आप ऐसे डाल पाएंगे वोट
चुनाव आयोग ने बताया है कि हर मतदान केंद्र पर कोरोना के मद्देनजर लोगों का तापमान जांचा जाएगा. अगर उसमें कोई व्यक्ति बुखार से ग्रसित मिला या फिर उसके शरीर का तापमान ज्यादा रहा, तो उसे तुरंत लाइन से हटाया जाएगा. इसके बाद उसे एक टोकन दिया जाएगा और मतदान के अंतिम एक घंटे में आने को कहा जाएगा. इस तरह आप सबसे आखिर में वोट डाल पाएंगे. इन्हीं सब वजहों से चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में एक घंटे मतदान का समय बढ़ा दिया है. इसके अलावा हर केंद्र पर सेनिटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Covid-19 Vaccine: कोविशील्ड और को वैक्सिन की कीमत हो सकती है 275 रूपये, DCGI से मंजूरी का इंतजार