UP Election Voting News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को 58 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी(Jayant Chaudhary) मतदान नहीं कर पाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ बिजनौर (Bijnor Rally) में रैली करने वाले हैं.जयंत चौधरी ने यह भी कहा था कि वह वोट नहीं डालेंगे.


इस पर भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने टिप्पणी की है. वहीं जयंत चौधरी ने जवाब भी दिया है.


जयंत चौधरी से मतदान करने की अपील करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा- 'प्रिय जयंत, मैं टीवी की ख़बरों में देख रही हूँ कि आप कुछ कारणों से अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं. आप एक युवा नेता हैं, युवाओं के बीच में मतदान के महत्व को अपने उदाहरण के द्वारा स्थापित करिए. हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए.'



दूसरी ओर मतदान करने के सवाल पर जयंत चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा- मेरी पत्नी ने वोट डाल दिया है. मथुरा शहर में वोट है. हम बिजनौर में खड़े हैं.अगले फेस का 2 दिन का ही प्रचार है.  इसके बाद 20 तारीख को चुनाव है. जैसे ही मीटिंग खत्म होगी मैं जाकर वोट करूंगा. बीजेपी के लोग चिंता ना करें उनको वोट नहीं मिल रहा है. मेरी कोशिश रहेगी की यहां की मीटिंग खत्म होते ही मतदान के लिए जाऊं.


पहले चरण में 11 बजे तक 20.03% जवाब
बता दें गुरुवार को पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 20.03% मतदान हो चुका है. पहले चरण के तहत मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा में वोटिंग हो रही है. 


इसके अलावा अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट में भी मतदान जारी है.


आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना,  बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन में भी मतदान हो रहा है. 58 सीटों पर हो रहे मतदान में 623 कैंडिडेट्स मैदान में है.


UP Election 2022: पीएम मोदी की सहारनपुर में जनसभा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात


UP Election 2022: सपा के इस बड़े नेता ने परिवारवाद को लेकर अपनी पार्टी को घेरा, पूछ दिया ये सवाल