UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने बताया कि 8 जिलों की 58 सीटों पर 61.63% मतदान हुआ.  उधर कांग्रेस ने दावा किया है कि पहले चरण में मतदान के दौरान लोगों में कांग्रेस के प्रति रुझान दिखा. कांग्रेस के मुताबिक मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा किया जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.  कांग्रेस ने कहा कि उसने अन्य राजनीतिक दलों पर बढ़त हासिल की है. 


यूपी कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि किसानों, युवाओं और महिलाओं ने कांग्रेस पर सबसे ज्यादा भरोसा किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास  के लिए प्रतिज्ञापत्र, महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान और उन्नति विधान से लोगों का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा है. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र "उन्नति विधान" में किसानों के सभी कर्ज सरकार बनने के 10 दिन के अंदर माफ करने, धान और गेहूं 2,500 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य के साथ गन्ना 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदने का वादा किया है. अंशू अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस ने आशा-आंगनबाड़ी बहनों को 10,000 रुपये मानदेय, वृद्धा-विधवा पेंशन 1,000 रुपये देने का वादा किया है.


40% महिलाओं को टिकट देने का वादा पूरा- कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी ने यूपी में गोधन न्याय योजना लागू करते हुए 2 रुपये किलो गोबर खरीदने के साथ ही सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से होने का वादा किया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने स्कूलों मिड-डे मील बनाने वाले रसोइयों को 5,000 रुपये प्रति माह का वादा किया है.


कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से 40% महिलाओं को टिकट देने का वादा पूरा किया है, उसी तरह से सरकार बनने पर भी वादों पर पार्टी खरी उतरेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सफाईकर्मियों को नियमित करते हुए इस सेक्टर में आउटसोर्सिंग भी रोकी जाएगी.


पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि नई सरकारी नौकरियों में लड़कियों को 40% आरक्षण, आवारा पशुओं से फसल नुकसान की भरपाई के लिए प्रति एकड़ 3,000 रुपये का मुआवजा भी दिया जाएगा.


UP Election 2022: कासगंज में बोले पीएम मोदी- कल दोपहर से लटका हुआ है विपक्ष का चेहरा, EVM को लेकर कही ये बात


UP Election 2022: पहले चरण की वोटिंग को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बोले- जो गर्मी निकालने चले थे...