UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को दावा किया कि प्रदेश में फिर एक बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है.



स्वतंत्र देव सिंह का दावा प्रदेश में खिल रहा है कमल
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से जारी बयान में स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ बिना रुके, बिना थके, सतत परिश्रम किया है, उनके परिश्रम से प्रदेश में फिर एक बार कमल खिलने जा रहा है.'



UP Assembly Election 2022: आगरा में सभी पार्टियां लगा रहीं जोर, जानें किस सीट पर हैं सबसे ज्यादा प्रत्याशी?


सोमवार को संपन्न हुआ सातवें चरण का मतदान
सिंह ने अंतिम चरण के मतदान के बाद जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए लोकतंत्र के उत्सव में योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उल्लेखनीय है कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ जिसके आखिरी सातवें चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया.

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा निकल गई है साइकिल की हवा
एग्जिट पोल के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट कर कहा कि एग्जिट पोल में ही सपा और श्री अखिलेश यादव जी के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है. मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है. 400 सीट जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव जी मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए, 10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पायेंगे, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी,मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना, बीजेपी का मजबूत संगठन,पिछड़ों/दलितों के समर्थन से फिर जीतेंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में 35 डिग्री तक पहुंचने वाला है तापमान, बढ़ने लगा गर्मी का एहसास, जानें- मौसम का ताजा अपडेट