(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Elections 2022: बलरामपुर में ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा
ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नोएडा में एक नए एयरपोर्ट के जगह प्रधानमंत्री मोदी ने बीजिंग की तस्वीर लगा दी.
Owaisi in Balrampur: बलरामपुर जिले के उतरौला विधानसभा सीट से अपने घोषित प्रत्याशी डॉ0 अब्दुल मन्नान के लिए जनसभा करने पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का मंच पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. उतरौला विधानसभा के महुआ बाजार इलाके में सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. मंच पर माइक संभालते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला किया.
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी पर साधा निशाना
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में मोदी की सरकार में नीति आयोग है उसकी एक रिपोर्ट है कि पूरे भारत मे सबसे गरीब लोग बिहार में हैं 52%, झारखंड में 45, 46% और तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग कहां हैं यूपी में, देश में प्रधानमंत्री मोदी है यूपी के मुख्यमंत्री योगी है और भारत मे तीसरे सबसे ज्यादा गरीब लोग यूपी में रहते हैं, मुबारक हो योगी जी क्या सरकार है डबल इंजन की सरकार चल रही है.
यूपी में अब नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि फिरौन को भी बहुत गुरूर था कि मेरा किला खत्म नहीं होगा. अब मुख्यमंत्री योगी और मोदी को भी बड़ा गुरूर है कि हमारी सरकारें 20 साल चलेंगी. इंदिरा गांधी को भी यही ख्याल था कि मुझे कोई नहीं हरा सकता. सियासत की तारीख गवाह है कि जिस किसी गरूर में यह समझ लिया कि हम बुलंदियों पर हमेशा रहेंगे. कुदरत ने उन्हें उस बुलंदी से गर्त में जरूर पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं है जब उत्तर प्रदेश में और देश में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, नहीं बनेगी.
नोएडा के जगह बीजिंग एयरपोर्ट की लगाई तस्वीर
ओवैसी ने देश के प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्हें चीन से बहुत प्यार है, और वह दावा करते हैं कि हमने यह कर दिया हमने वह कर दिया. नोएडा में एक नए एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है. लेकिन वहां भारत के किसी हवाई अड्डे की तस्वीर न लगाकर उन्होंने बीजिंग के हवाई अड्डे की तस्वीर लगा दी और दावा किया गया कि इसी तरह का एयरपोर्ट नरेंद्र मोदी बना रहे. इनके झूठ पर चीन को भी बोलना पड़ा कि बीजेपी वालों यह हमारा एयरपोर्ट है इसे आपने कहां दिखा दिया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है, झूठ बोलने की फैक्ट्री है बीजेपी, यह झूठ को पैदा करती है और ऐसा पेश करती है कि सब कुछ सच ही है. ओवैसी ने दावा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री चुनाव में मशगूल हैं और भारत की जमीन पर चीन ने कई स्थानों पर कब्जा कर रखा है. अगर इन्हें तस्वीर ही डालनी थी तो भारत के किसी अच्छे हवाई अड्डे की तस्वीर लगाते लेकिन इन्हें चीन से कुछ ज्यादा ही मोहब्बत है.
यह भी पढ़ें:
Saharanpur News: रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई