UP Elections 2022: चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
UP Electionss: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाकर कहा कि आज बीजेपी का परिवार और मजबूत हो गया है.
![UP Elections 2022: चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन UP Elections 2022 big leaders of SP and Congress joined BJP UP Elections 2022: चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के इन बड़े नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/4e42e3495b5cbbe53220c112801954e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले है.ऐसे में सियासी दलों के बीच में दल-बदल का कार्यक्रम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्रियों समेत कई प्रमुख नेताओं ने रविवार को बीजेपी का हाथ थाम लिया है. इन मंत्री और नेताओं ने बीजेपी के राज्य मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई और दावा किया कि उनके आने से संगठन और मजबूत होगा.
इन नेताओं ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता
बता दें कि रविवार को बीजेपी मुख्यालय में रविवार को यूपी के पूर्व मंत्री एवं सुलतानपुर जिले में तीन बार विधायक रहे जयनारायण तिवारी और गाजीपुर के पूर्व विधायक एवं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे विजय मिश्रा, बसपा के वरिष्ठ नेता रहे मनोज दिवाकर, जगदेव कुरील, सेवानिवृत्त आईएएस अशोक कुमार सिंह, अधिवक्ता राम शिरोमणि शुक्ल, उन्नाव के पूर्व बसपा प्रत्याशी धर्मेंद्र पांडेय, अजीतमल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मदन गौतम, अयोध्या के कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह और लखीमपुर के अखिलेश वर्मा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सदस्यता लेने के बाद नेताओं ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं.
पीएम मोदी ने कही थी ये बात
जयनारायण तिवारी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र के प्रतिनिधि और योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर को सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र को स्मरण करते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था कि 'परिवार' के दरबारियों ने श्रीपति मिश्र को अपमानित किया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)