UP Assembly Election: यूपी के मुजफ्फरनगर ज़िले में मंगलवार को एके निजी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया हैं. बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर जमकर हमला बोला हैं. विनीत शारदा ने समाजवादी पार्टी को जहां एक ओर रावण की सेना बताया है, वहीं 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह त्रेता युग में पापियों का संहार करते हुए श्रीराम की सेना ने रावण की सेना पर विजय प्राप्त की थी. इसी तरह 2022 के चुनाव में योगी की राम सेना अखिलेश यादव की रावण सेना के विधवंश को तैयार हैं. 


सपा सरकार में व्यापारी के साथ होती थी लूट
विनित अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारी के साथ लूट, डकैती, चोरी, हत्या और रंगदारी से चौथ पुलिस से उत्तर प्रदेश चल रहा था. पूरे प्रदेश में मैंने व्यापारी सम्मेलन किए. भाजपा व्यापार प्रकोष्ट में लखनऊ में हमारा भव्य व्यापारी सम्मेलन हुआ. जिसमें मुख्यातिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे. समाजवादी पार्टी ने भी अपना व्यापारी सम्मेलन किया था. जब वहां व्यापारियों ने वोटिंग की तो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का मंच छोड़कर भागना पड़ा. व्यापारी उनको नहीं चाहता... व्यापारियों ने उनके मंच से उन्हे ही भगा दिया. ये किसी भी गठबंधन कर लें, उत्तर प्रदेश की जनता उनके ठगपन को समझ चुकी हैं. ये पूरे बंटी और बबली हैं. आज जनता समझ चुकी हैं कि समाजवादी पार्टी और लोकदल का गठबंधन एक मतलबी गठबंधन हैं. इस गठबंधन में जनता इनकी ठगाई में नहीं आएगी. इनके छलावे में नहीं आने वाली है, जनता को सुकून चाहिए. राम राज्य चाहिए.


उत्तर प्रदेश बना विकास प्रदेश
बीजेपी नेता विनित अग्रवाल ने कहा कि त्तर प्रदेश के एक विकास प्रदेश बनाया है. चुनावी बिगुल बज चुका है. एक तरफ से मोदी योगी के रूप में श्रीराम की सेना है तो दूसरी तरफ समाजवादी, रालोद, बसपा और कांग्रेस की रावण रूपी राक्षक की सेना है. जनता को फैसला करना है कि राम की सेना के साथ जाना है या फिर रावण की सेना के साथ जाना है. भारतीय जनता पार्टी कभी भी अपने संस्कारों पर राजनीति नहीं करती. इन्होने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को 500 वर्ष से ज्यादा टाट में जीवन यापन करने को मजबूर किया था. 


भगवान के नाम पर राजनीति करती है सपा
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थल में राम मंदिर बनने का अगर सौभाग्य मिला तो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार और सीएम योगी की सरकार में जनता को मिला. हमारा सौभाग्य होगा कि हम जीते जी इनके दर्शन कर सकें. रही बात अयोध्या और काशी की तो काशी का कोरिडॉर आपने देखा विश्वनाथ मंदिर को जिस तरीके से उसका सौंदर्यकरण किया. आज काशी विश्वनाथ से मां गंगा तक पहुंच सकते है... वो हमने विकसित किया. ऐसे ही बांकेबिहारी का दरबार भी विकसित होगा. ये हमारी आस्था और हमारे संस्कार है. इसपर राजनीति करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी. भगवान के नाम पर राजनीति करते है सपा, बसपा और कांग्रेस वाले जो भगवान के आश्रित को नकारते थे... जिन्होने भगवान मर्यादा मुरुषोत्तम श्रीराम के आशीश को नकारा उनको आज मोदी और योगी की भक्ति ने उनको सूट के ऊपर जनेऊ पहनने पर मजबूर कर दिया. जो कभी मदरसो में मस्जिदों में माथा टेकने वाले लोग आज मंदिर-मंदिर जाकर भटक रहे है तो इसकी देन मोदी और योगी का राम राज्य है.


यह भी पढ़ें:


Ayodhya News: अयोध्या में राम विवाह की तैयरियां पूरी, आज धूमधाम से निकलेगी राम बारात


UP News: श्रावस्ती में जमीन विवाद में दिनदहाड़े हत्या की घटना को दिया अंजाम, ग्राम प्रधान के काटे हाथ