UP Elections 2022: सुल्तानपुर की सदर विधानसभा से बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने समाजवादी पार्टी में जाने की अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया. गौरतलब हो कि सीताराम वर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बेहद करीबी माने जाते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा में जाते ही ये कवायद तेज हो गई थी वह भी सपा के कुनबे में शामिल हो जाएंगे लेकिन आज प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू हुये सीताराम वर्मा ने इस अफवाह पर विराम लगा दिया.


सपा में जाने की खबर को बताया अफवाह
दरअसल सूबे में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अचार सहिंता लागू होते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसकी शुरुवात तब हुई जब भाजपा सरकार में कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने पहले तो मंत्री पद के साथ साथ पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था. स्वामी प्रसाद ने ये भी कहा था कि करीब दो दर्जन विधायक ऐसे हैं जो जल्द ही भाजपा से इस्तीफा देकर उनके साथ आ रहे हैं. तभी ये कयास लगाया जा रहा था कि सुल्तानपुर की सदर विधानसभा से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा भी स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ जा सकते हैं. लेकिन आज प्रेस वार्ता कर आज सीताराम वर्मा ने ये कयास सिरे से खारिज कर दिया. सीताराम वर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या उनके करीबी हैं, उनसे मधुर संबंध है लेकिन विचारधारा, सोच अलग हो सकती है.


मैं बीजेपी में हूं और यहीं रहूंगा
बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं और उसी में रहूंगा. उन्होंने कहा कि 2012 में जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुये इसी समाजवादी पार्टी ने मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. उन्होंने कहा कि ये भाजपा ही है जिसने 2017 में मुझे टिकट देकर विधायक बनवाया, लिहाजा मैं भारतीय जनता पार्टी नही छोड़ सकता.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी, इन सीटों पर होगा मतदान


UP Election: फिरोजाबाद की चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी तय, जानें- पूरी डिटेल्स