UP Elections: मिशन 2022 के लिए BJP का 'त्रिदेव' फॉर्मूला, हर विधानसभा में 5-5 हजार नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य
UP Election 2022: बीजेपी के रणनीतिकारों ने चुनाव प्रबंधन की अगली कड़ी में 'त्रिदेव' का फॉर्मूला लॉन्च किया है. इन 3 देवों में BLA, बूथ प्रमुख, बूथ प्रभारी शामिल हैं.
![UP Elections: मिशन 2022 के लिए BJP का 'त्रिदेव' फॉर्मूला, हर विधानसभा में 5-5 हजार नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य UP Elections 2022: BJP Tridev Formula for Mission 2022 Target Adding 5-5 Thousand New Voters in Every Assembly ANN UP Elections: मिशन 2022 के लिए BJP का 'त्रिदेव' फॉर्मूला, हर विधानसभा में 5-5 हजार नए मतदाता जोड़ने का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/415edfc82460104e74b660eab405dc3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तमाम विपक्षी दलों से चुनावी रणनीति के मामले में काफी आगे दिखती है. बीजेपी अब 'त्रिदेव' के सहारे विपक्षियों को चुनाव में पटखनी देने की रणनीति पर काम करने जा रही है. इन तीन देव पर बीजेपी की चुनावी वैतरणी पार करने की जिम्मेदारी होगी.
भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों पर 'त्रिदेव' के जरिए हमला करने जा रही है. बीजेपी के रणनीतिकारों ने चुनाव प्रबंधन की अगली कड़ी में 'त्रिदेव' का फॉर्मूला लॉन्च किया है. इस त्रिदेव के फॉर्मूले पर चलते हुए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी को हराने के लिए कार्यकर्ताओं को मांझने की तैयारी शुरू हो गई है.
बीजेपी ने आगामी चुनाव को लेकर माइक्रोमैनेजमेंट भी किया है. नया लक्ष्य देते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार नए मतदाता जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसी के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं का एक समूह तैयार किया है. जिसका नाम 'त्रिदेव' रखा गया है. तीन देवों पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह पार्टी के साथ नए-नए लोगों को न सिर्फ जोड़ें बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए लोगों के बीच जाकर योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की योजना बताएं. इन 3 देवों में BLA, बूथ प्रमुख, बूथ प्रभारी शामिल हैं.
बीजेपी मतदाता संवर्धन का काम भी शुरू कर रही है
इसके अलावा बीजेपी मतदाता संवर्धन का काम भी शुरू कर रही है. इसमें 18 साल से ऊपर के युवाओं को मतदाता बनाने का काम किया जाएगा. बीजेपी की रणनीति में अहम माने जा रहे त्रिदेव की भूमिका तय करते हुए यह कहा गया है कि 7 तारीख, 13 तारीख, 21 तारीख और 28 नवंबर को होने वाले विशेष मतदाता बनाओ अभियान की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है. कानपुर में इसकी मॉनिटरिंग का काम जिला मंत्री स्तर के व्यक्ति को दिया गया है. कानपुर में जिले के सभी 14 मंडलों में मतदाता संवर्धन कार्यशाला भी लगाई जाएगी और इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)