UP Elections 2022: बीजेपी उत्तर प्रदेश यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक बार फिर यूपी की प्रमुख विपक्षी पार्टियों पर हमलावर है और समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी उत्तर प्रदेश के ट्वीट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में पार्टी की ओर से पूछा गया है कि बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
ट्वीट किया है बुआ, बबुआ और मिसेज वाड्रा जी को जनता को बताना चाहिए कि आप किस-किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं या हार के डर से चुनाव नहीं लड़ेंगे?
उन्होंने लिखा है कि 18 साल बाद एक मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, सपा-बसपा के मुख्यमंत्री चुनाव लड़ना तो दूर डर और अंध विश्वास से कभी नोएडा की जनता से मिलने तक नहीं जाते थे. उनके लिए उनका कुनबा ही पूरा उत्तर प्रदेश था और हमारे लिए पूरा उत्तर प्रदेश ही हमारा परिवार है.
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कराने को लेकर तिथि की घोषणा करने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल बन चुका है. कोरोना के बीच पार्टियों द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है और पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. पार्टियों के नेता दल-बदल भी कर रहे हैं. उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं- अनुराग ठाकुर का बड़ा आरोप