UP Elections 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी, सपा और कांग्रेस को घेरा, चुनावी वादों को लेकर कही ये बात
मायावती ने बीजेपी और सपा से सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी व सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे- जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बीजेपी, सपा और कांग्रेस के चुनावी वादों पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने इन तीनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ये पार्टियां सत्ता में आने के बाद अपने चुनावी वादों को भूल जाती हैं.
"अब तक क्यों नहीं किए काम"
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "बीजेपी व सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस भी महिलाओं को 40% टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहां इनकी सरकारें हैं? यह सोचने की बात है."
"चुनावी वादें भूलने का रहा इतिहास"
मायावती ने आगे कहा, "यूपी में खासकर बीजेपी, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है. अभी तक का यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे."
ये भी पढ़ें
UP Elections 2022: आज झांसी पहुंचेगा अखिलेश यादव का 'विजय रथ', तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

