UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिलने सपा ऑफिस पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, गठबंधन को लेकर किया बड़ा ऐलान
Chandrasekhar Azad news : आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ा ऐलान किया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Uttar Pradesh) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ एक और अहम दल आ गया है. आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर के बीजेपी (BJP) को हराएंगे. आजाद, शुक्रवार को अखिलेश यादव से मिलने सपा के के दफ्तर पहुंचे हैं. माना जा रहा कि सपा के साथ गठबंधन के बाद चंद्रशेखर खुद भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि दोनों नेताओं में गठबंधन और सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत जारी है.
सपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट),राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी),अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन किया है. बता दें चंद्रशेखर आजाद सहारानपुर में दलितों और सवर्णों के बीच हुए एक विवाद के बाद चर्चा में आए थे. इस विवाद के बाद पुलिस ने आजाद को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें अदालत ने सजा सुनाई.
चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव में जीती हैं कुछ सीटें
आजाद ने मार्च 2020 में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की स्थापना की थी. इससे पहले वह भीम आर्मी के नाम से एक संगठन चलाते थे.आजाद की पार्टी का आधार मुख्यतौर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में है. बीते साल अप्रैल-मई में हुए जिला पंचायत चुनाव में इस पार्टी ने कुछ सीटें जीती हैं.
एबीपी न्यूज़ से आजाद ने यह दावा भी किया था- 'हमारी आजाद समाज पार्टी 2022 चुनाव में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. देश में सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों के साथ होता है. इसलिए मैं दलितों के साथ खड़ा रहता हूं.'