RPN Singh Joins BJP: कांग्रेस के दिग्गज नेता आर.पी.एन. सिंह ने आज पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए है. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पिछले कई सालों से राजनीति मं एक्टिव रहने वाले आर.पी.एन. सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपना हलफनामा दिया था जिसमें संपत्ति का पूरा ब्यौरा था. आपको बताते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति है.


29 करोड़ की संपत्ति के मालिक है आर.पी. एन. सिंह


हलफनामे के अनुसार आर.पी. एन. सिंह की कुल संपत्ति 29 करोड़ (Rs 29,54,74,005) है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि उनके पास चार लाख रुपये कैश भी है. इसके साथ ही करीब एक करोड़ (Rs1,32,81,204) बैंक में डिपोजिट है और उनकी तीन करोड़ (Rs 3,05,33,587) के बॉन्ड और शेयर में हिस्सेदारी है.


आर.पी. एन. सिंह हैं कई लग्जरी गाड़ियां


बता दें कि आर.पी. एन. सिंह के 55 लाख की लग्जरी गाड़िया भी है. जिसमें Tractor Massey, Toyota Innova Crysta, Toyota Corolla Altis जैसी गाड़ियों के नाम शामिल है. ज्वेलरी की बात करें तो उनके पास 55 लाख की ज्वैलरी है जिसमें उनकी पत्नी सोनिया सिंह के पास 31 लाख और आरपीएन सिंह के पास 24 लाख की ज्वैलरी है.


आर.पी. एन. सिंह के पास है इतनी चल-अचल संपत्ति


आर.पी. एन. सिंह पांच करोड़ 63 लाख (Rs 5,63,34,002) चल संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें से एक करोड़ (Rs 1,13,53,833) की चल संपत्ति उनकी है, तो वहीं उनकी पत्नी सोनिया सिंह के पास तीन करोड़ (Rs 3,77,94,987) की चल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास करीब 24 करोड़ (Rs 23,91,40,000) अचल संपत्ति है. जिसमें से 13 करोड़ की अचल संपत्ति उनके नाम है और 10 करोड़ (Rs 10,50,00,000) उनकी पत्नी के नाम है.


आर.पी. एन. सिंह की पत्नी हैं पत्रकार


इस हलफनामे में आर.पी. एन. सिंह ने ये भी बताया था कि उनके ऊपर कोई कर्ज नहीं है. उनके ऊपर कोई क्रिमिनल केस भी नहीं है. उन्होंने इस हलफनामे में अपना व्यवसाय कृषि बताया था. वहीं उनकी पत्नि पत्रकार हैं.बता दें कि बीए (ऑनर्स) की है. उन्होंने साल 1985 में सेंट स्टीफन कॉलेज नई दिल्ली से इतिहास और दून स्कूल से 1982 में इंटर और 1980 में हाई स्कूल की शिक्षा ली है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: चुनाव लड़ने को लेकर आरपीएन सिंह का बड़ा बयान, पत्नी सोनिया सिंह पर दी ये प्रतिक्रिया


UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को झटका देने वाले आरपीएन सिंह अकेले नहीं हैं, अब तक ये नेता छोड़ चुके हैं पार्टी