UP Election Results 2022: यूपी की करहल सीट पर अखिलेश यादव की मजबूत बढ़त, अब तक के रुझानों में सपा पीछे
UP Election Result 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की करहल सीट से मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं, हालांकि उनकी पार्टी शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही है.
UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनावों के रुझान तेजी से आना शुरू हो गए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक सपा (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यूपी (UP Election Results 2022) की करहल सीट से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार शुरुआती चरणों में करहल सीट से अखिलेश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एसपी सिंह बघेल से 12000 वोट से अधिक से आगे चल रहे हैं. बता दें कि अखिलेश पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
बाकी सीटों का क्या है हाल -
राज्य की अयोध्या सीट से भाजपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के तेज नारायण से करीब 2000 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मथुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के श्रीकांत शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप माथुर से 3948 मतों से आगे चल रहे हैं.
कार्यालय पहुंचे सपा प्रमुख –
इस बीच ताजा जानकारी ये है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्याल पहुंच गए हैं. अभी तक के रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. अखिलेश यादव बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन उनकी पार्टी की स्थिति ताजा रुझानों में ठीक नहीं दिख रही.
कितनी सीटों पर आगे है बीजेपी –
10.30 बजे के ट्रेंड में यूपी में बीजेपी 191 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा 154 सीटों पर लीड कर रही है. बीएसपी 5, कांग्रेस 6 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं. कुछ देर में साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी का बहुमत मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में
UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए