UP Elections 2022: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में सपा के छह पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में सपा के छह पार्षदों ने सपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. सुहैल अहमद ने कहा कि कानपुर में सपा की स्थिति के बारे में सभी जानते हैं.
![UP Elections 2022: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में सपा के छह पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल UP Elections 2022: Six SP councilors joined Congress in the presence of State Congress President Ajay Kumar Lallu UP Elections 2022: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में सपा के छह पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/58c94e3c3952fc96af72d07a89fc2c4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Elections: समाजवादी पार्टी (सपा) के छह पार्षदों ने सपा को छोड़कर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सपा छोड़ने वालों में कानपुर नगर निगम हाउस में समाजवादी पार्टी के पार्षदों के नेता सुहैल अहमद, शिब्बू अंसारी, शशि, राकेश साहू, आबिद अली और महेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं.
लखनऊ में ली कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता
कांग्रेस विधायक सुहैल अंसारी इस मौके पर मौजूद थे जब सुहैल अहमद और अन्य ने लखनऊ में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.ये सभी पार्षद सीसामऊ विधानसभा सीट से ताल्लुक रखते हैं. सपा विधायक इरफान सोलंकी ने 2017 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी.
सपा के लिए है बड़ा झटका
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही सपा के लिए पार्षदों का पार्टी छोड़ना एक बड़ा झटका है. सुहैल अहमद ने संवाददाताओं से कहा कि कानपुर में समाजवादी पार्टी की स्थिति के बारे में सभी जानते हैं. इसके विधायक इरफान सोलंकी ने पिछले चार वर्षों में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है, और पिछले दो दशकों में सीसामऊ में कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. इसके अलावा सोलंकी का व्यक्तिगत व्यवहार भी संदिग्ध है.
सीसामऊ से टिकट की उम्मीद कर रहे है सुहैल अहमद
इरफान सोलंकी के साथ सुहैल के मतभेद नए नहीं हैं. वह 2017 के चुनावों में बागी हो गए थे और यहां तक कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भी दाखिल किया था. लेकिन धर्मगुरुओं और रणनीतिकारों के दखल के बाद उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था. सुहैल अहमद सीसामऊ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के टिकट की उम्मीद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)