उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही रह गए हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव को लेकर लगातार रैलियां करने में जुट गई है. सभी पार्टी किसी भी तरह जनता को लुभाकर यूपी की सत्ता पाना चाहती है. इस विधानसभा चुनाव के पहले यूपी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नेता रहे राजेश पति और ललितेश त्रिपाठी ने चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है.
इन दोनों कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इन दोनों पूर्व कांग्रेस नेताओं को तृणमूल कांग्रेस(TMC) के नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. अब इन नेताओं के टीएमसी में शामिल होने के बाद यूपी विधानसभा में नया मोड़ आ गया है. इस बार यूपी चुनाव में टीएमसी भी शामिल होते दिख सकती है.
कौन हैं ललितेश त्रिपाठी
- ललितेश त्रिपाठी को पूर्वाचंल में कांग्रेस(Congress) का बड़ा चेहरा माना जाता था. उन्होंने पिछले महीने ही कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था.
- ललितेश पति त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमला पति त्रिपाठी के परपोते हैं. उनके पिता राजेश पति त्रिपाठी कांग्रेस के पूर्व एमएलसी रह चुके हैं.
- ललितेश ने 2012 में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी और मिर्जापुर से 2019 के चुनाव में हार गये थे.
- कमला पति त्रिपाठी परिवार विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के स्तंभों में से एक रहा है. इसके अलावा परिवार कांग्रेस का ब्राह्मण चेहरा भी रहा है.
- गौरतलब है कि ललितेश के पार्टी छोड़ने के बाद से अभी तक कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने कोई तीखी प्रतिक्रिया नहीं दी है. इसके अलावा टीएमसी में शामिल हुए ललितेश ने भी पार्टी पर किसी भी तरह का कोई निशाना नहीं साधा है.
यह भी पढ़ें:
UP Election: पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी आएंगी ममता बनर्जी, बोलीं- TMC ही दे सकती है BJP को चुनौती